बागेश्वर। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री ललित फर्स्वाण ने जिला अस्पताल की एक महिला चिकित्सक पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए धरना दिया। सीएमओ की ओर से लिखित में कार्यवाही का आश्वासन मिलने पर धरना खत्म किया।
पूर्व विधायक के अनुसार सोमवार को जिला चिकित्सालय में इमरजेंसी में इलाज कराने आए व्यक्ति के साथ वहां तैनात महिला चिकित्सक ने अभद्रता की। उन्होंने घटना पर रोष जताया और इमरजेंसी वार्ड के बाहर ही धरना देना शुरू कर दिया। उनके साथ दर्जनभर कांग्रेस कार्यकर्ता भी धरने पर बैठ गए।