बागेश्वर : विद्याभारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित शिशु जन समिति अल्मोड़ा संभाग के तहत संभागीय खेलकूद प्रतितोगिता का शुभारंभ हो गया है। मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व सिनियर सिविल जज जयेंद्र सिंह और डीएफओ हिमांशु बघरी ने शुभारंभ किया। मशाल जलाकर गत वर्ष के चैंपियन को दी। इस कार्यक्रम में अल्मोड़ा, रानीखेत और बागेश्वर के नौ संकुलों के बच्चे शामिल हैं।