उत्तरकाशी : बड़कोट में पुलिस और प्रशासन की टीम ने यमुनोत्री धाम की यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की तैयारी का जायजा लेते हुए एडीएम तीरथपाल सिंह ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को समय पर सभी सुविधाएं जुटाने को कहा। साथ पुलिस प्रशासन से सहयोग की अपील की।मई में शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय होकर सुविधाओं की बहाल में जुट गए हैं। एडीएम तीरथपाल सिंह ने बड़कोट में एसडीएम शालिनी नेगी और सीओ बडकोट के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम के साथ यमुनोत्री धाम में यातायात व अन्य जरुरी व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने कहा कि यातायात को निर्बाध रखने के लिए पार्किंग स्थलों को चिह्नित करें। संवेदशील और दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्रों को चिन्हित करने का काम करें।