उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू न होने से आक्रोशित बदरीनाथ धाम के स्थानीय लोगों ने पांचवे दिन भी धरना जारी रखा। स्थानीय लोगों ने सरकार को जगाने के लिए साकेत तिराहे पर बुद्धि-शुद्धि हवन यज्ञ कर अपना विरोध दर्ज किया। बता दें कि चारधाम यात्रा शुरू कराने को लेकर स्थानीय लोगों के साथ ही बदरीनाथ मंदिर से जुड़े तीर्थपुरोहित आंदोलन कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यात्रा शुरू न होने के चलते उनका कारोबार चौपट हो गया है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा न चलने से लाखों लोग भुखमरी के कगार पर हैं। देश मे सभी पर्यटक स्थल और मंदिर खुले हैं। सिर्फ चारधाम यात्रा ही बंद है।