Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 25 Aug 2021 8:32 am IST


डीडीए खत्म करने की मांग को लेकर दिया धरना, नारेबाजी की


अल्मोड़ा। जिला विकास प्राधिकरण (डीडीए) को समाप्त करने के लिए सर्वदलीय संघर्ष समिति से जुड़े लोगों ने मंगलवार को नगर के चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में धरना दिया। उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। नगर व्यापार मंडल ने समिति के आंदोलन को समर्थन दिया है। धरना स्थल पर हुई सभा में समिति के संयोजक पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि वर्ष 2017 में प्रदेश सरकार ने डीडीए को लागू किया था। तबसे सर्वदलीय संघर्ष समिति, स्थानीय जनता आंदोलन कर रही है लेकिन सरकार ने प्राधिकरण पर कोई स्पष्ट निर्णय नहीं लिया है।