चंपावत ( पाटी )। पाटी तहसील मुख्यालय में तहसील तितीन माह बीतने के बाद नहीं भर सके पाटी तहसील तिराहे के गढ्ढेराहे के गड्ढे तीन माह बीत जाने के बाद भी अब तक नहीं भरे जा चुके हैं। जिससे पैदल चलने वाले राहगीरों और दुपहिया वाहनों के लिए दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। तहसील तिराहे में लगभग 50 मीटर में लगभग 60 से 70 बड़े गढ्ढे बन चुके है। बीते दिनों हुई बारिश से पानी की निकासी न होने से पहले ज्यादा गढ्ढे बन चुके हैं। जुलाई माह के जिला स्तरीय तहसील दिवस में स्थानीय लोगों ने डीएम को इस समस्या के लेकर ज्ञापन दिया जा चुका है प्रत्येक दिन तहसील स्तर के अधिकारी और कर्मचारी इस मार्ग से आवागमन करते हैं। इसके बाद हालात जस के तस बने हुये है। लोनिवि के अभियंता नंदन प्रसाद ने बताया कि जिला योजना में इंटरलांकिंग टायल लगाने का प्रस्ताव भेजा जा चुका है। सप्ताह भर के अन्दर धन आवंटन होने के बाद कार्य शुरू कर दिया जायेगा।