यूपी के मिर्जापुर में तीन दिन पहले मायके से ससुराल जाते समय लापता हुई महिला का शव देहात कोतवाली क्षेत्र के करनपुर हरई नदी के पास बरामद कर लिया गया है।
शव की सूचना पाकर मौके पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी है। विंध्याचल थाना क्षेत्र के मगरदा गांव निवासी अमरजीत पाल क्षेत्र पंचायत सदस्य की पत्नी रुकुमलता मायके से ससुराल जा रही थी। बीच रास्ते में वो लापता हो गईं।
बताया जा रहा है कि, मृतका मानसिक रूप से अस्वस्थ थी। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारण का पता चल सकेगा।