पौड़ी : सोनिया गांधी से ईडी द्वारा पूछताछ किए जाने, राहुल गांधी को गिरफ्तार करने, प्रदेश में हो रही भर्तियों पर हो रहे घपलों और अवैध खनन के विरोध में कांग्रेसियों ने बुधवार को पुराने डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस मौके पर केंद्र सरकार का पुतला फूंककर प्रदर्शन भी किया।बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी और युवा कांग्रेस से जुड़े कार्यकर्ताओं ने पुराने डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस आशीष नेगी ने कहा कि राहुल गांधी ने सांसदों के साथ संसद से राष्ट्रपति भवन तक सत्याग्रह मार्च निकाला जिसको रोकने के लिए भाजपा सरकार के कहने पर जांच एजेंसी द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। कहा कि जनता की आवाज उठाना विपक्षी दलों का काम है और लोकतांत्रिक अधिकार भी है लेकिन जिस प्रकार से सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुप्रयोग कर रही है उससे लगता है कि लोकतंत्र निश्चित रूप से खतरे में है।