पौड़ी-पौड़ी पुलिस ग्रामीण क्षेञों में जागरुकता अभियान चला रही है। पुलिसकर्मी गांव गांव जाकर ग्रामीणों कोरोना संक्रमण से बचाव के एतिहातों के बारे में जानाकारी दे रहे हैं। इस दौरान पुलिसकर्मी जरूरतमंद ग्रामीणों को मदद सामग्री भी वितरित कर रहे हैं। एसएसपी पौडी पी रेणुका देवी के निर्देश पर पुलिस ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों की मदद करने के साथ ही जागरुकता अभियान भी चला रही है। एसएसपी पी रेणुका देवी ने बताया कि अधिकांश गांवों में ग्रामीण बुखार की शिकायत होने पर स्वास्थ्य विभाग को सूचित नहीं कर रहे हैं। जिससे कई बार ग्रामीणो को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है। एसएसपी ने कहा कि पौडी पुलिस अब तक 154 गांवों में जाकर ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जागरुक कर चुकी है। पुलिसकर्मी गांवों में जाकर जरूरतमंदों को राशन किट भी उपलब्ध करा रही है। एसएसपी ने बताया कि पुलिस ग्रामीणों को कोरोना किट उपलब्ध कराने का भी प्रयास कर रही है। इसके लिए केमिस्टों से सहयोग लेने का प्रयास किया जा रहा है।