उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र आज यानी 14 जून से शुरू हो रहा है. उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र को लेकर पुलिस-प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है. धरना-प्रदर्शन और माननीयों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने रूट डायवर्ट प्लान तैयार किया है. इसी को लेकर देहरादून पुलिस लाइन में एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों की ब्रीफिंग की.
ये है रूट प्लान : प्रगति विहार बैरियर, शास्त्रीनगर बैरियर, बाईपास बैरियर, डिफेंस कालोनी बैरियर और विधानसभा तिराहा बैरियर सभी भारी वाहनों को कारगी चौक एवं डोईवाला से दूधली रोड पर डायवर्ट किया जाएगा. प्रगति विहार बैरियर पर जुलूस और रैली होने पर मार्ग डायवर्ट किया जाएगा। देहरादून से हरिद्वार, ऋषिकेश, टिहरी और चमोली जाने वाले वाहन नेहरू कॉलोनी और फव्वारा चौक से पुलिया नंबर 06 की ओर डायवर्ट किए जायेंगे. रिस्पना पुल की ओर से आने वाला वाहन बाईपास की ओर डायवर्ट रहेगा और बाईपास चौकी से माता मंदिर होते हुए धर्मपुर से शहर में प्रवेश करेगा। धर्मपुर चौक से आईएसबीटी की ओर जाने वाला यातायात माता मंदिर रोड होते हुए पुरानी बाईपास चौकी से आईएसबीटी की ओर भेजा जायेगा। मोहकमपुर की ओर से मसूरी जाने वाले वाहन जोगीवाला से रिंग रोड से लाडपुर से सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से आईटी पार्क से मसूरी मार्ग की ओर भेजा जायेगा। शास्त्री नगर बैरियर पर जुलूस और रैली होने पर मोहकमपुर की ओर से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहन जोगीवाला से 6 नम्बर पुलिया से नेहरू कालोनी, आराघर, ईसी रोड होते हुए देहरादून भेजा जायेगा।बाईपास से आने वाले वाहनों को कारगी और बाईपास चौकी से दुधली से डोईवाला की ओर डायवर्ट किया जाएगा.