Read in App


• Sun, 11 Jul 2021 9:24 am IST


बस स्टेशन में बेकाबू कार चालक ने एक के बाद तीन लोगों को मारी टक्कर, मची अफरातफरी


हल्द्वानी। केमू स्टेशन के पास शनिवार दोपहर तेज रफ्तार कार चालक ने स्कूटी सवार सहित तीन लोगों को टक्कर मार दी। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर पहले केमू बस और उसके बाद बिजली पोल से टकरा गई। सूूचना पर बनभूलपुरा पुलिस ने कार चालक का पुलिस एक्ट में चालान कर दिया। भट्ट कॉलोनी मुखानी निवासी प्रशांत सिंह शनिवार दोपहर कार से रेलवे स्टेशन जा रहा था। केमू स्टेशन के पास कार ने दुकानों में काम करने वाले राजू, जगदीश और स्कूटी सवार माधव को टक्कर मार दी। तीन लोगों को घायल करने के बाद कार केमू बस से टकरा गई। इसके बाद कार कार खंभे से टकराकर खड़ी हो गई।