Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 26 Sep 2022 10:00 am IST

अंतरराष्ट्रीय

लंदन में पाक सूचना मंत्री की बेटी से बदसलूकी, लगे चोरनी-चोरनी के नारे


पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब जब लंदन में एक कॉफी शॉप में पहुंची, तो वहां उनके खिलाफ इमरान खान के समर्थकों ने ‘चोरनी...चोरनी‘ जैसे नारे लगाए। 

इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। इसमें कुछ लोग पाकिस्तान में बाढ से पैदा हुए बुरे हालातों के बीच मंत्री की विदेश यात्रा को लेकर गुस्सा जाहिर करते और नारे लगाते नजर आए। लंदन की कॉफी शॉप के बाहर विदेशी पाकिस्तानी मरियम का पीछा करते हुए भी नजर आते हैं। वीडियो क्लिप में साफ नजर आ रहा है कि, पाक मंत्री नारेबाजी का कोई जवाब नहीं देतीं और मोबाइल चलाती रहती हैं। 

इस पूरे वाकये को लेकर पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन‘ ने रिपोर्ट प्रकाशित की है। इसमें कहा गया है कि मंत्री मरियम ने बहुत ही शांति व संयम से स्थिति संभाली। पूर्व पीएम इमरान खान के समर्थकों ने लंदन में मंत्री मरियम औरंगजेब को परेशान करते हुए उनसे धक्कामुक्की की गई। इस दौरान एक महिला कहती है कि मरियम ने टीवी पर तो बडे बड़े दावे किए लेकिन खुद हिजाब नहीं पहनती हैं। मामले को लेकर पाकिस्तानी पत्रकार सईद तलत हुसैन ने यह वीडियो साझा किया है।