पिथौरागढ़ में 25 जुलाई को होने वाली सेना भर्ती की लिखित परीक्षा की तारीख तीसरी बार स्थगित कर दी गयी है। पिथौरागढ़ व चम्पावत के अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा इससे पहले कोरोना के चलते 2 बार स्थगित हो चुकी है। थल सेना कार्यालय ने 15 से 22 फ़रवरी तक सेना छावनी में युवाओं के लिए भर्ती रैली आयोजित की थी। सेना भर्ती कार्यालय के अनुसार लिखित परीक्षा की नई तिथि जल्द घोषित की जाएगी।