छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में एक युवक ने कथित तौर पर संदेह में अपनी प्रेमिका की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं इसके बाद उसने खुद आत्महत्या कर ली। इस बात की जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दी।
मिली जानकारी के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, यह घटना शहर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के बांधवापारा इलाके में मंगलवार रात हुई। जहां कमलेश कुमार साहू (28) ने अपनी प्रेमिका अर्चना साहू (28) की हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।