Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 10 Feb 2025 5:38 pm IST


रामनगर में घास लेने गई एक युवती पर गुलदार ने किया हमला, हालत गंभीर


रामनगर: उत्तराखंड में वन्यजीवों के हमले के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला रामनगर वन प्रभाग के तराई पश्चिमी रेंज के अंतर्गत पड़ने वाले तेलीपुरा का है. जहां घास लेने गई एक युवती पर गुलदार ने हमला कर दिया. इस हमले में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. गनीमत रही कि अन्य महिलाएं मौके पर मौजूद थीं, जिनके शोर मचाने पर गुलदार भाग गया. इससे युवती की जान बच पाई.

युवती पर गुलदार ने किया हमला: जानकारी के मुताबिक, रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के अंतर्गत पड़ने वाले आम पोखरा रेंज के तेलीपुरा गांव में आसमा नाम की एक युवती अपने परिजनों के साथ खेतों के किनारे घास काटने गई थी. तभी अचानक से गुलदार ने युवती पर हमला कर दिया. युवती की चीख पुकार सुनकर उसकी मां समेत अन्य लोगों ने शोर मचाया. शोर मचाने पर गुलदार युवती को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया, लेकिन गुलदार के हमले में युवती गंभीर रूप से घायल हो गईं.

युवती के चेहरे समेत अन्य अंगों पर गहरे घाव: परिजन और अन्य लोगों ने घायल युवती को आनन-फानन में रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर युवती का उपचार किया गया. युवती के चेहरे समेत अन्य जगहों पर गुलदार के नाखून से गहरे घाव हो गए. इस घटना के बाद तेलीपुरा क्षेत्र में गुलदार को लेकर ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है.

गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग: वहीं, ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है. वहीं, सूचना के बाद वन विभाग की टीम गांव पहुंची. जहां वन कर्मियों ने गश्त करने की बात कही है. साथ ही ग्रामीणों से अंधेरा होने पर अकेले बाहर न निकलने की अपील की है.