कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को अपनी दादी और भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के अंतिम क्षणों को याद किया। कांग्रेस नेता ने बताया कि उनकी दादी ने अपनी मृत्यु से कुछ घंटे पहले उनसे कहा था कि अगर उन्हें कुछ हो जाता है तो रोना नहीं है।इंदिरा गांधी की 37वीं पुण्यतिथि पर यूट्यूब पर जारी एक वीडियो में राहुल ने अपनी दादी के अंतिम संस्कार के दिन को अपने जीवन का दूसरा सबसे मुश्किल दिन बताया है।