Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 15 Nov 2021 3:00 pm IST

नेशनल

शाही अंदाज में होगी शहाबुद्दीन की बेटी की शादी


शहाबुद्दीन की बेटी की शाही अंदाज में शादी, हाथी-घोड़ों के साथ पहुंचेंगे बाराती
बिहार के बड़े नेता रहे मोहम्मद शहाबुद्दीन की बेटी हेरा शहाब की शाही अंदाज में शादी और पुत्र ओसामा शहाब की रिसेप्शन पार्टी (वलीमा) सोमवार को होगी जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. बारातियों के स्वागत के लिए बाहुबली फ़िल्म सेट की तरह पूरा पंडाल सज-धज कर तैयार हो चुका है.राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद खालिद ने बताया कि साहब की बेटी के शादी में आरसीपी सिंह,अल्पसंख्यक समाज के मंत्री जमा खान सहित कई मंत्री आ रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निमंत्रण दिया गया है लेकिन नीतीश कुमार की तरफ से कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है.