पिथौरागढ़। एयरपोर्ट के लिए जाने वाली जाजरदेवल-नैनीसैनी सड़क पूरी तरह खस्ताहाल है। सड़क पर कई जगह गड्ढे हो गए हैं। गड्ढों में पानी भरने के कारण इन दिनों बच्चे इसमें कागज की नाव चला रहे हैं। बावजूद इसके सड़क को ठीक करने के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।क्षेत्र से सुजई, नैनीसैनी, कुंडार सहित कई गांवों को जोड़ने वाली सड़क पिछले कुछ समय से बदहाल है। सड़क पर कई जगह हुए गड्ढों में पानी भर रहा है। नालियां बंद होने से सारा पानी सड़क में जमा होता है। सड़क की बदहाली के लिए वे लोग कई बार शासन-प्रशासन और लोनिवि को पत्र लिख चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। अगर शीघ्र सड़क ठीक नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।