कई गांवों में कोरोना बम फूट चुका है और बच्चों को ऊपर यह तेजी से प्रभाव डाल रहा है। पिथौरागढ़ के थल तहसील क्षेत्र के अलमिया गांव भी इस संक्रमण की जद में आ गया है बीते मंगलवार को अलमिया गांव में 2 वर्ष से 12 वर्ष तक के 12 बच्चे पॉजिटिव पाए गए। 12 बच्चों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद गांव के लोगों के बीच में हड़कंप मच गया है। इस गांव में अबतक कुल 45 लोग संक्रमित मिल चुके हैं।