Read in App


• Thu, 10 Jun 2021 8:05 am IST


पहाड़ के अलमिया गांव में 12 बच्चे कोरोना पॉजिटिव


कई गांवों में कोरोना बम फूट चुका है और बच्चों को ऊपर यह तेजी से प्रभाव डाल रहा है। पिथौरागढ़ के थल तहसील क्षेत्र के अलमिया गांव भी इस संक्रमण की जद में आ गया है बीते मंगलवार को अलमिया गांव में 2 वर्ष से 12 वर्ष तक के 12 बच्चे पॉजिटिव पाए गए। 12 बच्चों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद गांव के लोगों के बीच में हड़कंप मच गया है। इस गांव में अबतक कुल 45 लोग संक्रमित मिल चुके हैं।