विकासनगर: कोतवाली विकासनगर पुलिस ने कुरैशी मोहल्ला जीवनगढ़ में 20 मार्च को घर का ताला तोड़कर नकदी और सामान चोरी करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से सामान भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने विभिन्न धारा में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपित को जेल भेज दिया।
डाकपत्थर चौकी में बीते सोमवार को फरजाना पत्नी इंतजार निवासी कुरैशी मोहल्ला जीवनगढ़ ने दी तहरीर में कहा था कि रविवार को वह परिवार के साथ घर से सुबह दस बजे अपनी रिश्तेदारी में गई थीं। शाम को जब सभी लोग घर वापस आए तो उन्होंने बंद घर का ताला टूटा देखा। घर के अंदर जाने पर पता चला कि आलमारी आदि का ताला तोड़कर किसी ने नकदी और जेवरात चोरी कर लिया था। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और घटनास्थल क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। मामले में कोतवाल रविद्र शाह ने पुलिस टीम गठित की। डाकपत्थर चौकी इंचार्ज जयवीर सिंह ने टीम के साथ घटनास्थलों के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे आदि की जांच की तो और पूर्व में चोरी, नकबजनी के मामले में जमानत व पैरोल पर चल रहे आरोपितों का सत्यापन किया। इसी बीच मिले सुराग के बाद पुलिस टीम ने मंगलवार की देर शाम डिवाइन स्कूल कुरैशी मोहल्ला के पास से स्थानीय निवासी शातिर अनीस को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने आरोपित के पास से एक जोड़ी पायजेब, एक सोने की अंगूठी, दो चांदी की अंगूठी आदि सामान बरामद किए। एसएसआइ मनोज नैनवाल के अनुसार आरोपित को जेल भेज दिया गया है।