सस्ते गल्ले की दुकानों पर राशन के साथ अब फ्री मिलेगा थैला
कई प्रदेशों में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में भाजपा सरकार लोगों को अपनी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही है. राष्ट्रीय खाद्य योजना के अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लोगों को सस्ता और फ्री राशन देने का काम कर रही है. इसी के तहत अब केंद्र सरकार अन्न उत्सव योजना शुरू करने जा रही है. जिसके तहत अब सस्ता गले की दुकानों पर लोगों को दिए जाने वाले राशन को मुफ्त थैले में दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि मुफ्त दिए जाने वाले थैले में केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार होगा, जिसमें एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो होगा जबकि, दूसरी तरफ मुख्यमंत्री का फोटो होगी.