महाराष्ट्र के पुणे में दो विरोधी हिस्ट्रीशीटरों के गुटों के बीच एक विवाद हुआ , ये विवाद इतना बड़ा की बात गोलीबारी तक आ गई । उक्त जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के पुणे में उरुली कंचन इलाके में शुक्रवार को हुई इस वारदात में दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं पूणे पुलिस ने मामले की जांच में जुटी है ।