Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 1 Mar 2022 10:58 am IST

नेशनल

समाप्ति की कगार पर कोरोना


देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या जिस रफ्तार से घट रही है उससे लग रहा है कि कुछ ही दिनों में देश से कोरोना महामारी की समाप्ति हो जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मंगलवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के केवल 6,915 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 180 लोगों की मौत हो गई। सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि देश में अब केवल 92 हजार( 92,472) सक्रिय मामले ही बचे हैं। सक्रिय मामलों में भारी कमी का मतलब है कि कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। वहीं महामारी की शुरुआत से अब तक स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 4.23 करोड़ (4,23,24,550) हो गई है। रोजाना संक्रमण दर की बात करें तो यह  केवल 1  फीसदी रह गई है जो कि राहत भरी खबर है।