प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को यानि आज गुजरात दौरे पर रहेंगा। जहां वो साबरमती में एक रिवरफ्रंट फुट ओवर ब्रिज का लोकार्पण करेंगे। दरअसल, अहमदाबाद के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल साबरमती रिवरफ्रंट के निर्माण को आज एक दशक पूरा हो गया है।
और इतने सालों बाद भी पर्यटकों के उत्साह को देखते हुए यहां एलिस और सरदार पुल के बीच फुट ओवर ब्रिज के रूप में एक नया आकर्षण जोड़ा गया है। 300 मीटर का यह पुल साबरमती रिवरफ्रंट के पूर्वी और पश्चिमी छोर को जोड़ता है। इसके अलावा पीएम रविवार को कच्छ के अंजार कस्बे में वीर बालक स्मारक का अनावरण करेंगे।
गौरतलब है कि, 26 जनवरी, 2001 को आए भूकंप में कच्छ के अंजार कस्बे में एक रैली में छात्र और शिक्षक भाग लेने पहुंचे थे। जहां 185 स्कूली बच्चों और 20 टीचरों की मलबे में दबकर मौत हो गयी थी। इस त्रासदी ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था। उनकी याद में यह स्मारक बनाया गया है। इस त्रासदी में जान गंवाने वालों के 100 परिवारों को उद्घाटन समारोह में आमंत्रित किया गया है।