Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 14 Oct 2021 1:05 pm IST


क्रिकेट प्रतियोगिता में सेरा-भरदार की टीम रही विजेता


रुद्रप्रयाग: जखोली के सेरा-भरदार में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में सेरा-भरदार की टीम ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। चौरास-श्रीनगर की टीम के खिलाफ खेला गया इस मैच में  चौरास की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 110 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेरा-भरदार की टीम ने एक गेंद शेष रहते हुए जरूरी रन बनाकर मैच जीतने के साथ खिताब अपने नाम किया। बता दें, विजेता टीम के अखिल घिल्डियाल को मैन ऑफ द मैच और रामपाल को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।