Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 11 Oct 2021 11:48 am IST

वीडियो

कांग्रेस ने लखीमपुर खीरी में शहीद हुए किसानों की याद में निकाला कैंडल मार्च



महानगर देहरादून के शिमला बाईपास चौक पर कांग्रेसजन एकत्र हुए तथा उन्होंने मिलकर कैंडल मार्च निकाला और चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर कैंडल लगाकर 2 मिनट का मौन रखकर लखीमपुर खीरी में शहीद हुए किसानों को भावभीनी श्रंद्धांजलि अर्पित की। 
इस अवसर पर श्री वैभव वालिया ने कहा कि लखीमपुर में भाजपा मंत्री के पुत्र ने अपनी गाड़ी से किसानों को कीड़े मकोड़ों की तरह रौंदा है। ऐसे आदमी को तुरंत फाँसी दी जानी चाहिए और मंत्री को उसके पद से बर्खास्त करना चाहिए। 
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस महासचिव सीता राम नौटियाल, पीयूष गौड़, राजेश परमार, कृष्ण कुमार, राकेश कुमार, सुदामा सिंह, चंद्र प्रकाश, कमल कांत, अमन सिंह, विकास नेगी, अमनदीप सिंह, बॉबी, अकरम अंसारी, नितिन, सूरज पंवार, तरुण खनन्ना, नमन, कनिष्क खंडूरी, आकाश, अजय धीमान, सन्नी, पवन आदि सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।