टिहरी : भिलंगना ब्लॉक की हिंदाव पट्टी के महर गांव में बीते शनिवार को 13 वर्षीय बालिका को निवाला बना चुका आदमखोर गुलदार छह दिन बाद भी वन विभाग के आधा दर्जन शूटरों के हाथ नहीं आ पाया है। जिस कारण महर गांव व उसके आसपास के ग्रामीणों में भय बना हुआ है। वहीं शिक्षा विभाग ने प्रभावित गांवों के अंतर्गत पड़ने वाले स्कूलों में अवकाश तीन दिन और बढ़ा दिया है। वन विभाग ने अन्य स्कूली छात्रों के लिए किराए पर टैक्सी वाहन लगाए गए हैं। शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक शक्तिलाल शाह ने महर गांव में जाकर ग्रामीणों व विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर शूटरों का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने ग्रामीणों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि शीघ्र ही विभाग गुलदार उन्हें गुलदार के आतंक से मुक्ति दिलाने का काम करेगा। उन्होंने ग्रामीणों से दीपावली में पटाखे न जलाने एवं अत्यधिक शोरगुल न करने की भी अपील की। विधायक शक्तिलाल शाह ने कहा कि वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए छह शूटरों की तैनाती के साथ ही ट्रैप कैमरे, पिंजरे और लोगों की सुरक्षा के लिए गस्ती दलों की तैनाती की गई है। साथ ही गुलदार को पकड़ने के लिए डीएफओ, एसडीओ के साथ ही रेंज अधिकारी कर्मचारियों के साथ दिन रात क्षेत्र में कैंप किए हुए है।