Read in App


• Sat, 10 Aug 2024 4:25 pm IST


हरिद्वार : टैक्सी ड्राइवरों और यात्रियों के बीच हुई मारपीट, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच


उत्तराखंड का हरिद्वार रेलवे स्टेशन शुक्रवार 9 अगस्त को जंग का अखाड़ा बन गया था. यहां टैक्सी में बैठने को लेकर ड्राइवरों और यात्रियों के बीच बहस तक हो गई थी, जो बाद में मारपीट तक पहुंच गई थी. बात यहां तक बिगड़ गई थी कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला किया. इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई है.

जानकारी के मुताबिक हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर कुछ यात्री अपनी सुविधा के अनुसार जाना चाह रहे थे, लेकिन वाहन चालक और उनसे जुड़े कुछ यूनियन के लोग यात्रियों पर अपनी गाड़ी में बैठाने का दबाव बना रहे थे. इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया.