उत्तरकाशी: गंगा विश्व धरोहर मंच के सदस्यों के साथ गंगा के महत्व व जल साक्षरता पर संवाद करते स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन के प्रमुख स्वामी चेतन महाराज ने कहा कि 30 वर्षों तक गंगा के सुरम्य तट पर साधना करने से उन्होंने अनुभव किया कि गंगा जल के स्पर्श व आचमन से आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है।मंगलवार को स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन स्कूल गणेशपुर में गंगा विश्व धरोहर मंच की ओर से गंगा के महत्व व जल साक्षरता विषय पर संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें गंगा विश्व धरोहर मंच के संस्थापक डॉ. शंभू प्रसाद नौटियाल ने विद्यालय के छात्रों को गंगा जल के महत्व, जल की गुणवत्ता का परीक्षण करने की विधियों, पारदर्शिता, टर्बीडिटी, चालकता, पीएच, टीडीएस, घुलित आक्सीजन, स्वतन्त्र कार्बन डाइऑक्साइड आदि प्रचालकों के माध्यम की जानकारी दी।