Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 27 Aug 2021 9:05 am IST


काबुल हमले पर बाइडन ने कहा- सटीकता के साथ मिलेगा करारा जवाब


वाशिंगटन :  सिलसिलेवार बम धमाकों से गुरुवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल दहल गई। काबुल हवाई अड्डे पर हुए धमाकों के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने राष्ट्र को संबोधित किया। उन्होंने कसम खाई कि अमेरिका अफगानिस्तान के काबुल हवाई अड्डे पर दोहरे विस्फोटों के हमलावरों से बदला लेगा। बाइडन ने कहा कि उन्होंने अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन से उनपर वापस हमला करने की योजना बनाने के लिए कहा है। बाइडन ने अपने भाषण में दो धमाकों में एक दर्जन अमेरिकी सैनिकों की मौत और एक दशक में अमेरिकी सेना के लिए यह सबसे बुरे दिन का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमलावरों को हम माफ नहीं करेंगे, और न ही हम कभी भूलेंगे। हम आपको ढूंढेंगे और बदला लेंगे। बाइडन ने कहा कि मैंने अपने कमांडरों को आइएसआइएस-खोरासन (ISIS-K) की संपत्ति और नेतृत्व पर हमला करने के लिए योजना बनाने का आदेश दे दिया है। हम अपने समय पर, चुने गए स्थान और सटीकता के साथ इस हमले का करारा जवाब देंगे।