भारती सिंह पिछले कुछ दिनों से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चाओं में थी और उनके फैंस उनके बेबी के लिए बेसब्री से इंतज़ार में थे लेकिन अब उनका इंतज़ार खत्म हो चुका है। आपको बता दें कि भारती सिंह मां बन गई हैं। जी हाँ ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि यह खबर खुद भारती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये फैंस को दी है। आपको बता दें की हाल ही में उन्होंने बेटे को जन्म दिया है जिसकी पहली तस्वीर भी सामने आगयी है और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसके बाद से भारती के फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं और उन्हें जमकर बधाई भी दे रहे हैं. हांलाकि अभी अंदाज़ा लगाया जा रहा है की भर्ती सिंह के बेटे की वायरल हुई तस्वीर फेक है।