बागेश्वर। डिग्री कॉलेज के बीएड विभाग के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्मय से नशे के दुष्प्रभव के बारे में बताया। रैली निकालकर लोगों को इससे दूर रहने की अपील की। सामुदायिक कार्यक्रम के तहत शनिवार को छात्र पंत चौक पर एकत्रित हुए। यहां नुक्कड़ नाटक किया। नशे से समाज को होने वाले नुकसान के बारे में बताया। घरेलू हिंसा बढ़ने का भी खतरा बताया। इस मौके पर अखिलेश चौहान, प्रवीन कुमार, कविता मेहरा, रितु खेतवाल, डॉ. नेहा पालनी आदि मौजूद रहे।