Read in App


• Fri, 28 May 2021 11:59 am IST


14 लोगों के संक्रमित मिलने पर नरसिंहडांडा को बना कंटेनमेंट जोन


चंपावत-जिले के नरसिंहडांडा गांव में नोटिस देने और समझाने के बाद भी जब ग्रामीणों ने कोरोना सैंपलिंग कराने से मना कर दिया तो जिला प्रशासन की टीम को गांव को ऐहतियातन कंटेनमेंट जोन घोषित करना पड़ा। इससे पूर्व गांव में दो बार स्वास्थ्य विभाग की सैंपलिंग टीम गईं थी, पर ग्रामीण सैंपलिंग कराने नहीं पहुंचे।
ग्राम प्रधान कविता देवी ने टीम को यह भी बताया कि गांव में पूर्व में की गई सैंपलिंग में कुल 14 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद प्रशासन की ओर से सभी ग्रामीणों को सैंपल देने के लिए जागरूक किया। कंटेनमेंट घोषित करने गई टीम में तहसीलदार ज्योति धपवाल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धीरेंद्र कुमार, डॉ. मनीष बिष्ट, राजस्व उप निरीक्षक राजीव मेहरा, नीरज कुमार, दीवान सिंह कुंवर, प्रकाश सिंह कुंवर, रमेश जोशी आदि शामिल रहे।