Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 27 Jan 2022 11:40 am IST


स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर


रुद्रप्रयाग: जिले में 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के टीकाकरण के लिए केंद्रों तक पहुंचने में असमर्थ लोगों को उनके घरों में ही तीसरी डोज लगाई जाएगी। इस कार्य के लिए स्वास्थ्य विभाग ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विमल गुसाईं ने बताया कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को घरों में ही एहतियाती डोज लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस उम्र के कई लोग ऐसे हैं जो अस्पताल व अन्य केंद्रों तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं। इस कारण विभागीय स्तर पर यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने संबंधित लोगों से हेल्पलाइन नंबर 7456003173 पर संपर्क करने को कहा है।