Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 16 May 2022 3:30 pm IST

मनोरंजन

शादी के बाद पहली बार साथ दिखे Alia Bhatt-Ranbir Kapoor


 बॉलीवुड के मोस्ट अडोरेबल कपल्स में शुमार रणबीर कपूर  और आलिया भट्ट  की शादी को एक महीना बीत चुका है और शादी के बाद से ही फैंस उन्हें साथ में देखने के लिए बेक़रार थे लेकिन फाइनली अपनी वन मंथ एनिवर्सरी पर पहली बार रणबीर-आलिया को साथ स्पॉट किया गया.  जिसके बाद  रणबीर-आलिया को साथ देख कर उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. चलिये जानते हैं कि रणबीर-आलिया ने अपनी वन मंथ एनिवर्सरी कैसे सेलिब्रेट की. दरअसल वन मंथ एनिवर्सरी पर इस क्यूट कपल को करण जौहर के नए रेस्टोरेंट 'नूमा इन कोलाबा' के बाहर देखा गया. जहाँ उन्होंने शादी का एक महीना पूरा होने का जश्न मनाया. डिनर डेट के लिये आलिया ने प्रिंटेड लाइट ब्लू कलर की ड्रेस पहनी हुई थी, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं रणबीर ग्रे कलर की शर्ट और सिंपल ब्लैक ट्राउजर में बेहद हैंडसम नजर आये.वहीँ रेस्टोरेंट से बाहर निकलते समय रणबीर के हाथ में एक गिफ्ट भी था. जिसके बाद कपल को साथ देखकर उनके फैंस बेहद खुश हो गए हैं.