बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी सपा में शामिल हो चुके हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उन्हें 5 मार्च को आजमगढ़ की एक चुनावी रैली में पार्टी में शामिल करवाया. मयंक लखनऊ की कैंट सीट से टिकट मांग कर रहे थे, लेकिन बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. इससे वो नाराज थे. मयंक ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि 'बीजेपी में ब्राह्मणों के साथ भेदभाव होता है.' मयंक ने बताया कि वो अखिलेश की 'प्रोग्रेसिव सोच से प्रभावित' होकर सपा में शामिल हुए हैं.