चंपावत ( टनकपुर): छीनीगोठ के ग्रामीणों ने सूखे पेड़ों से हो रहे खतरे को देखते हुए जल्द इसके निस्तारण के लिए प्रशासन से कदम उठाने की बात कही है। उन्होंने इस संबंध में एसडीएम के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा है।सोमवार को छीनीगोठ निवासी मुकेश जोशी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल एसडीएम हिमांशु कफल्टिया से मिला। ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि छीनीगोठ में आबादी के बीच यूकेलिप्टिस के सूखे खड़े पेड़ खतरे का सबब बन रहे हैं। जिनके गिरने का खतरा हमेशा बना रहता है। कहा बीते कुछ साल पहले पेड़ो के गिरने से ग्रामीणों के घरों और गोशाला को काफी नुकसान हुआ है। बताया कि वन विभाग ने इन सूखे पेड़ों का छपान भी किया था। लेकिन कटान नहीं हो सका। उन्होंने मानसून सत्र से पहले इन खतरा बने पेड़ों के निस्तारण की मांग उठाई है। यहां पूर्व उप प्रधान राजन जोशी, भानदेव जोशी, भुवन गहतोड़ी, नवीन जोशी आदि रहे।