Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 13 Apr 2023 4:17 pm IST


IGNOU June TEE 2023: जारी हुई परीक्षा की डेटशीट, इन स्टेप्स से चेक करें टाइम टेबल


इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जून टीईई परीक्षा 2023 की फाइनल डेटशीट जारी कर दी है। इसके मुताबिक परीक्षा 1 जून से शुरू होगी। ऐसे में वे अभ्यर्थी जो इस साल के इग्नू के जून टर्म एंड एग्जाम में बैठने वाले हैं वे टाइम टेबल देखने के लिए इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इग्नू की वेबसाइट का पता है  ignou.ac.in.। 

इन डेट्स पर होगी परीक्षा

यूनिवर्सिटी द्वारा जारी की गई डेटशीट पर गौर करें तो टर्म एंड एग्जामिनेशन 1 जून से शुरू होंगे और 6 जुलाई  चलेंगे। परीक्षा दो शिफ्टों में होगी। पहली शिफ्ट होगी सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी जबकि दूसरी  2 बजे से शाम 5 बजे तक की रहेगी।

जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड

इग्नू द्वारा परीक्षा के लिए हॉल टिकट जल्द ही जारी किए जाएंगे। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके  अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

ऐसे डाउनलोड करें डेटशीट

इग्नू जून टीईई परीक्षा 2023 की फाइनल डेटशीट को डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर विजिट करें।
यहां होमपेज पर IGNOU TEE June 2023 Final Datesheet 2023 नाम का लिंक मिलेगा जिस पर क्लिक करें।
ऐसा करते ही स्क्रीन पर एक नई पीडीएफ फाइल खुल कर आ जाएगी।
इस पीडीएफ फाइल पर छात्र अपनी परीक्षा का टाइम टेबल चेक कर सकते हैं।
चाहें तो इसकी हार्डकॉपी निकालकर अपने पास रख लें।