Read in App


• Fri, 2 Apr 2021 1:30 pm IST


शुक्रवार से तोताघाटी और कौड़ियाला के बीच दौड़ने लगेंगे वाहन


पौड़ी-ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर तोताघाटी-कौड़ियाला के बीच शुक्रवार से वाहनों की आवाजाही बहाल हो जाएगी। प्रशासन की टीम ने चौड़ीकरण से संतुष्ट होकर हल्के-भारी वाहनों के आवागमन से पाबंदी हटाने का निर्णय लिया है। जिसके चलते पहाड़ आने या जाने वाले वाहनों को मलेथा-चंबा-नरेंद्रनगर या देवप्रयाग-गजा-खाड़ी मोटर मार्ग से घूमकर नहीं जाना पड़ेगा। हालांकि उक्त पैच पर बृहस्पतिवार से ही वाहन चलने लगे।