Read in App


• Fri, 23 Jul 2021 12:47 pm IST


पिथौरागढ़ : आदमखोर तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने लगाया पिंजरा


गंगोलीहाट (पिथौरागढ़)। पाली भेरंग गांव में 10 वर्षीय बच्चे की तेंदुए के हमले में हुई मौत के बाद वन विभाग ने घटना स्थल के पास पिंजरा लगा दिया है। वन विभाग की टीम क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है। पाली भेरंग का गणेश कुमार उर्फ गोकुल (10 वर्ष) 20 जुलाई की रात अपनी बहन ममता और एक अन्य बच्ची कंचन के साथ सस्ता गल्ला की दुकान से सामान लेकर घर आ रहा था कि तभी रास्ते में झाड़ियों में घात लगाकर बैठे तेंदुए ने हमला कर गणेश को मार दिया था। एसडीओ अभिमन्यु ने मौका मुआयना कर परिजनों को सांत्वना दी। ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वन विभाग उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है। उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने और बच्चों को अकेले बाहर न घूमने देने के लिए कहा। कहीं भी तेंदुआ दिखने की सूचना विभाग को देने का आह्वान किया।