Read in App


• Wed, 7 Jul 2021 5:22 pm IST


DL के लिए बढ़ी स्लॉटों की संख्या


कोरोना संक्रमण के कम होते ही राज्य सरकार ने कोरोना कर्फ्यू में ढील है सरकारी विभागों में भी कामकाज धीरे-धीरे सामान्य होता जा रहा है वहीं  आरटीओ ने आईडीटीआर को परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस को प्रतिदिन 75 स्लॉट से बढ़ाकर 125 कर दिया है, साथ ही आरटीओ कार्यालय में लर्निंग लाइसेंस के लिए स्लॉट 25 से बढ़ाकर 50 करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। एआरटीओ द्वारका सिंह ने बताया कि आरटीओ कार्यालय में जिन्होंने कोरोना कर्फ्यू के दौरान आवेदन किया था, उन्हीं के लर्निंग लाइसेंस बन रहे हैं।