लोहाघाट -चंपावत- ऋषेश्वर मंदिर में दो दिन से पानी की आपूर्ति ठप है। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में अक्कलधारे के पास एनएच की नाली निर्माण के दौरान मंदिर को पेयजल की आपूर्ति करने वाली योजना ध्वस्त हो गई। मंदिर समिति ने पेयजल आपूर्ति तुरंत सुचारु करने की मांग की। एनएच की कार्यप्रणाली पर आक्रोश जताकर एसडीएम आरसी गौतम से शिकायत की।
मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रह्लाद सिंह मेहता ने बताया कि अक्कलधारे के पास एनएच नाली निर्माण करवा रहा है। इस दौरान निर्माण करने वाली संस्था की लापरवाही से ऋषेश्वर मंदिर को आने वाली पेयजल लाइन ध्वस्त हो गई। इसके चलते मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं समेत आसपास के लोग भी पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं। समिति ने जल्द पेयजल लाइन को दुरुस्त न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में सचिव प्रकाश राय, सचिन जोशी, महंत मोहन गिरि, गिरीश कुंवर, डॉ. महेश ढेक, दिनेश ढेक, रामू ढेक, ललित जोशी, सचिन जोशी, दीपक सुतेड़ी आदि थे। इधर एनएच के ईई एलडी मथेला ने लाइन को जल्द सुधारने की बात कही है।