देहरादूनःउत्तराखंड में भारी बारिश जारी है. लिहाजा, मौसम विभाग ने भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. कई जगहों पर मलबा आने से सड़कें बाधित होने की सूचना आ रही है. भारी बारिश और मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून में सचिवालय स्थित राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंचे, जहां उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की और जरुरी दिशा निर्देश दिए। उत्तराखंड में प्री मॉनसून का असर दिखाई देने लगा है. प्रदेशभर में पिछले करीब 12 घंटों से कई जगहों पर लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. देहरादून में भी हल्की बूंदाबांदी हो रही है. उधर, मौसम विभाग ने देहरादून समेत प्रदेश के कुछ क्षेत्रों के लिए अलर्ट भी जारी किया है. देहरादून में मौसम विभाग ने बिजली चमकने के साथ तेज बौछारें आने की चेतावनी जारी की है.