Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 13 Dec 2021 9:14 am IST


केदारेश्वर महादेव मंदिर में बनेगा टिन शेड


विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बीस बीघा के केदारेश्वर महादेव मंदिर में टीन सेड निर्माण के लिए दो लाख 70 हजार रुपये देने की घोषणा की।

रविवार को बीस बीघा केदारेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि शुद्ध पेयजल आपूर्ति को लेकर पेयजल योजनाओं के कार्य की बात हो या लो वोल्टेज के लिए ट्रांसफर लगाने की बात हो या फिर बंचिग केबल की, तमाम क्षेत्रों में जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य किए गए हैं। उन्होंने कहा है कि आंतरिक मोटर मार्गों का प्रत्येक क्षेत्र में जाल बिछा हुआ है जो मोटर मार्ग शेष रह गए हैं उनका कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता रविद्र राणा, जेडी थपलियाल, पीके जोशी, सरदार गुरविदर सिंह, मोहन चमोली, अनिल चमोली, प्रमिला द्विवेदी, हेमलता चौहान, प्रेमलाल जुगलान, महेंद्र सिंह रावत, कुलदीप पयाल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जगदीश भंडारी ने किया।