राजधानी देहरादून में आज सीएम धामी ने बार एसोसिएशन अधिवक्ताओं के चैंबर्स भवन का शिलान्यास किया। आपको बतादें तकरीबन 5 बीघा जमीन पर इस भवन को बनाने की स्वीकृत सरकार की ओर से दी गई गई है। जिसमे 1500 चैंबर बनाने में 9 मंजिला भवन बन कर तैयार किया जाएगा। वहीँ सीएम धामी ने कार्यक्रम में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की मुख्यमंत्री के साथ साथ कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल राजपुर विधायक खजान दास, धर्मपुर विधायक विनोचामी और कैंट विधायक सबिता कपूर भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के पक्षात सीएम धामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा की देहरादून बार एसोसिएशन के नए चेंबर का इंतजार यहां के सभी अधिवक्ता साथी देहरादून की जनता लंबे समय से कर रहे था। वह प्रतीक्षा धीरे-धीरे समाप्त की ओर है। इस बार एसोसिएशन से यहां पर जितने भी अधिवक्ता साथी काम करते हैं उनको सुविधा मिलेगी साथ ही हामारा मानना है,कि जो न्याय की व्यवस्था है वहां ऐसे भवन बनना बहुत जरूरी है। बहुत से ऐसे अधिवक्ता है। जो अपने चेंबर बनाने में सफल नहीं होते हैं तो यह भवन उन लोगों के लिए मदद करेगा साथ ही न्याय की प्रक्रिया में तेजी आएगी।