Read in App


• Sat, 27 Mar 2021 10:55 am IST


होली के त्यौहार में छलड़ी के दिन नहीं होगी पानी की दिक्कत


रंगो का त्यौहार होली आने को हैं। सारे लोग एक और जहाँ इसकी तैयारी में जुट गए हैं,  वही अब सोमवार को छलड़ी के दिन पानी की दिक्कत नहीं होगी।

आपको बता दे, जलसंस्थान छलड़ी पर सुबह के बाद दोपहर 12 बजे से भी शहर व गांवों में पानी की आपूर्ति कराएगा। उस दिन पेयजल व्यवस्था सुचारू रखने के अलावा किसी तरह के कार्य नहीं किए जाएंगे। होली पर पानी की काफी जरूरत पड़ती है। अधिशासी अभियंता संजय श्रीवास्तव ने बताया कि आम दिनों की अपेक्षा होली के दिन पानी की मांग तीन गुना तक बढ़ती है। इसे देखते हुए जलसंस्थान ने अपना होमवर्क पूरा कर लिया है। जिन इलाकों में पानी का संकट रहता है, वहां रविवार की शाम को टैंकरों से पानी बंटवाया जाएगा। इसके साथ ही जरूरत पडऩे पर छलड़ी की शाम भी टैंकरों से पानी देने की व्यवस्था की जाएगी।