उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने जोशीमठ को लेकर ट्वीट किया. यादव ने कहा कि राजनीतिक प्रभाव से वैज्ञानिकों पर दबाव बनाकर, जोशीमठ की दरारों की सच्चाई छिपाने की भाजपा सरकार की कोशिश घोर निंदनीय है. लाखों लोगों की ज़िंदगी दांव पर लगी होने की वजह से ये बहुत गंभीर विषय है अखिलेश यादव का जोशीमठ भू धंसाव पर ट्वीट उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पसंद नहीं आया है. सीएम धामी ने कहा कि राज्य और प्रभावित स्थल से दूर बैठकर अफवाह फैलाना अच्छी बात नहीं है. लोग दूर से स्थिति के बारे में धारणा न बनाएं. जोशीमठ में 65 से 70 फीसदी लोग सामान्य जीवन यापन कर रहे हैं.सीएम धामी ने कहा कि कहीं भी देश के कोने में बैठकर लोग उत्तराखंड के बारे में अपनी अपनी बातें कर रहे हैं. ये ठीक नहीं है.