Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 25 Apr 2023 1:49 pm IST


रहे सावधान ! बर्फीले तूफान का अलर्ट


उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होते ही मौसम ने भी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. ऐसे में चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी समय-समय पर गाइडलाइन जारी की जा रही हैं. डीजीआरआई ने उत्तराखंड के 4 जिलों में बर्फीले तूफान और हिमस्खलन की आशंका जताई है. इनपुट के मुताबिक उत्तराखंड के 4 जिलों चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में एहतियात बरतने के लिए कहा गया है.

फ़िलहाल सब कुछ सामान्य है: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर मौसम हमेशा से ही परेशान करता रहा है. अब उत्तराखंड सरकार को रक्षा भू सूचना विज्ञान अनुसंधान केंद्र यानी डीजीआरई से मिली सूचना के अनुसार अगले कुछ घंटों में उत्तराखंड में इस तरह के बर्फीले तूफान आ सकते हैं जो अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में अपना असर डाल सकते हैं. इसके बाद राज्य सरकार ने उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार को निर्देशित कर दिया है कि सभी जगहों पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात रखें.ता, जांच में जुटी पुलिस