Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 23 Mar 2023 10:57 am IST


उत्तरकाशी में गौ कृपा राम कथा का शुभारंभ, भव्य कलश यात्रा का साथ हुई शुरुआत


रामलीला मैदान में आयोजित मां कृपा महोत्सव के तहत गौ-कृपा कथा और राम कथा भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुई. महोत्सव का समापन 30 मार्च को यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ होगा. मां कृपा महोत्सव में शामिल होने के लिए देश भर से संत पहुंच रहे हैं. गंगौरी स्थि‌त स्वामी राम योग साधना पीठ में देश की खुशहाली के लिए शिवशक्ति महायज्ञ में आहुतियां डाली जा रही हैं.बुधवार को बड़ी संख्या में देश भर से जुटे श्रृद्धालुओं ने नगर क्षेत्र में भव्य कलश यात्रा निकाली. कलश यात्रा विश्वनाथ मंदिर से मर्णिकर्णिका घाट पहुंची. यहां भागीरथी नदी से कलशों में जल भरकर कलश यात्रा बस अड्डे से भटवाड़ी रोड होते हुए कथा पंडाल पहुंची. पंडाल में विशेष पूजा-अर्चना कर कलश स्थापित किए गए. कथा के पहले दिन व्यास पीठ से स्वामी गोपालानंद सरस्वती ने गौ-कथा और राम कथा के बारे में बताया. कहा क‌ि गौ माता के पूजन से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और मनुष्य का कल्याण होता है.