हल्द्वानी। साइबर ठगों ने तरह-तरह के लालच देकर एक किसान से पौने तीन करोड़ रुपये ठग लिए। किसान ने ठगों को पैसे देने के लिए अपनी दस बीघा जमीन तक बेच दी। कोतवाल ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद यह जांच एसटीएफ रुद्रपुुर को भेजी है। जेल रोड निवासी किसान ने कोतवाली पुलिस को बताया कि वह दो साल पहले साइबर ठगों के चंगुल में फंस गया था। पहले एटीएम बंद कराने के बहाने ठगों ने पैसा वसूला। इसके बाद बीमा और अन्य प्रकार से झांसा देकर उसे परेशान करना शुरू किया। किसान भी अधिक लाभ के चक्कर में ठगों को पैसा भेजता रहा, लेकिन उसने यह जानकारी अपने करीबियों को नहीं दी। लॉटरी का पैसा दिलाने का प्रलोभन देकर भी ठगों ने किसान को बेवकूफ बनाया।
किसान ने अधिक पैसा पाने के चक्कर में अपनी रामपुर रोड स्थित दस बीघा जमीन बेच दी। एक माह पहले ही उसने चार लाख रुपये दोबारा ठगों के बताए खाता नंबर पर भेज दिए। आखिर में कोई लॉटरी या फायदा नहीं होने पर किसान को ठगी का अहसास हुआ। फिर किसान के करीबी उसे लेकर कोतवाल मनोज रतूड़ी के पास आए। कोतवाल ने पूरी बात सुनने के बाद किसान की तहरीर ली।
इसके बाद बैंक का विवरण मंगाया। ठगी की रकम काफी होने के कारण कोतवाल ने मामले में मंगलवार को उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। कोतवाल का कहना था कि सीओ शांतनु पाराशर के अनुरोध पर यह जांच एसटीएफ को भेजी गई है। एसटीएफ ने मामले में जांच शुरू कर दी है।